मत रखना मुझको तू याद
मुझे खोने के बाद।
बदल जाएंगे तेरे भी हालात
मुझे खोने के बाद।गहराई मेरी चाहत की,
जान जाएगी पूरी कायनात
मुझे खोने के बाद।तेरा तुझ जैसे किसी पर दिल ना आ जाए,
बरतना तू ये एहतियात
मुझे खोने के बाद।कभी तो याद आएगी तुझे मेरी,
चाहे दिन हो या भले चाहे रात
मुझे खोने के बाद।ज़िक्र मेरा भी होगा ज़रूर,
करेगी तू जिस किसी की भी बात
मुझे खोने के बाद।मेरे आने से जो मिट जाते थे ग़म,
अब उनसे कैसे पाएगी तू निज़ात
मुझे खोने के बाद।फिरा देना मेरी यादों पर,
बनाकर अपने आंसुओं को दवात
मुझे खोने के बाद।ध्यान रखना अपना,
छोड़ मत देना तू खुद का साथ
मुझे खोने के बाद।दिल में चाहे जो हो तेरे,
मेरी दुआओं से तू रहना आबाद
मुझे खोने के बाद।
Posted inPOEM

You must be logged in to post a comment.