बारिश का वो एक दिन कुछ यूं यादगार बन गया,
ना चाहा था जिसे इस तरह, वो मेरा दिलदार बन गया।मासूमियत ना थी उसमें, था थोड़ा सा लड़कपन
डर ना किसी का था उसको, जीती थी वो कुछ यूं जीवन
खड़ी हुई थी एक कोने पर, बारिश रुकने की आस लिए
गुज़र रहा था तभी वहीं से, मैं दिल में एहसास लिए।हाथ हिलाकर हवा में उसने, Excuse Me कहकर मुझे पुकारा था
मैं बेचारा ना समझा कि, ये कैसा इशारा था
लगा मुझे कि पास बुलाकर, छाते में मेरे वो आएगी
क्या पता था मुझको कि एक दास्तान बन जाएगी।करीब जा पहुंचा मैं उसके, समय लगी वो पूछने
मैंने देखी उसकी आंखें, जाने लगा क्या सोचने
समय बताया उसको मैंने, उसने सोचा कुछ एक पल
पता चला कि बस थी उसकी, बारिश में जो गई निकलसोचा मैंने अब ये लड़की खुद पर ही पछताएगी
काम अधूरा रह गया उसका, तो निराश रह जाएगी
पर हुआ ना कुछ भी ऐसा, जानकर वो उठी चहल
जैसे पहली बारिशों में मेंढक जाते उछल-उछलबजाय आने के छाते में, उसने खुद को लिया संभाल
लगी भीगने बारिश में वो, बांध दुपट्टा खोले बाल
उसे भीगते देखकर, हुआ अचंभा मुझे सवाल
मैं इस लड़की को क्या समझा, और ये निकली बड़ी कमालदेख उसे यूं नाचते, मैं भी बहुत खुश हुआ
सुनकर उसकी खिलखिलाहट, दिल में मेरे कुछ-कुछ हुआ
छोड़ सारी शर्माहट को, मैंने छाता छोड़ दिया
भूलकर सारी दुनिया, उसपर दिल अपना मोड़ दियाफिर क्या…
ना कुछ सोचा, ना कुछ समझा, गया मैं उसके पास में
सुन सकता था उसकी धड़कन, मैं अपनी हर सांस मेंबिना रुके फ़िर, बिना थके फ़िर, सुना दिए नग्मे चाहत के
ठंड लग रही थी बारिश में, कांप रहा घबराहट सेकह दिया जो था दिल में फ़िर, सोचा वह क्या बोलेगी
हां बोलेगी, ना बोलेगी, या मुझसे मुंह मोड़ेगीपर हुआ विपरीत उसके, देख मुझे वो मुस्काई
चाहत थी उसके भी दिल में, मुझको उसने बात बताईतब जाकर मैं समझा कि, ये सब तो एक बहाना था
इंतज़ार किया था उसने कब से, उसको ये बताना थाजाना मैंने कि वो एक दिन मेरे कॉलेज में आई थी
वहीं अचानक हम दोनों की नज़रें भी टकराई थींथा जल्दी में उस वक़्त तो मैंने ज़्यादा ध्यान ना दिया
आकर्षण की लौ आंखों में, मेरी भी उसने देख लियाउसके बाद कभी भी किस्मत, हम दोनों को ना पास लाई
पर इस प्यार को पा लेगी, वो ऐसा फ़िर ठान गईवो दिन था फ़िर ये दिन था, मौका दिल उसका पा ही गया
ठंडी हवाएं, रिमझिम फुहारें, मौसम का जादू छा ही गयाइसीलिए बारिश का वो दिन, हरपल मुझको याद रहेगा
बनेगा इस मौसम जो रिश्ता, आजीवन आबाद रहेगा।
Posted inPOEM
You must be logged in to post a comment.