उठो चलो बढ़ो ज़रा, कभी कहीं ना रुकना तुम
कठिन हो कितनी राह भी, किसी तरह ना झुकना तुमजो चल पड़ोगे तुम यूँ तो, चलेगी साथ ये धरा
सतत प्रयास करना बस, कभी ना रुकना तुम ज़राबढ़ तू खुद भी, और दूसरों को भी तू दे चला
की बैठे रहने से भी क्या, हुआ किसी का है भलासपने देखे हैं जो तूने, करने हैं तुझको पूरे
भटक कभी ना राह से, दिन आएं अच्छे या बुरेदिखे जो अंधकार, दिए आशा के जला लेना
मार्ग से विचलित करें, ऐसे विचार मिटा देनाक्या किया? करेगा क्या? ये खुद तुझे भी भान है
कर्म दिल से जो करे, वही सच्चा इंसान हैजग उसी को मानता, जो कर्म निष्ठां से करे,
अगर तू सच्चा है तो फिर, भला किसी से क्यों डरेचाहे करना कुछ भी तू, ना किसी से दाह कर
भला ही सबका करना तू, बुरा ना करना चाहकरकर्म ऐसा करना कि, हो सबके दिल में तेरा नाम
बड़ों का आशिर्वाद मिले, छोटे करें तुझको प्रणामसाँच को है आंच क्या, सच को ना संताप है
कर सकता है कुछ भी तू, ऐसा तुझमे प्रताप हैआज, कल, या परसों की, बिना परवाह किये जो चले
चाहे देर सवेर सही, मंज़िल उसे ज़रूर मिले।
चाहे देर सवेर सही, मंज़िल उसे ज़रूर मिले!
Posted inPOEM
You must be logged in to post a comment.